हमने कोरोना को हरा दिया है"

जब सोसायटी का दौरा किया तो गेट पर ही सुरक्षा गार्ड ने रोक लिया। गार्ड ने कोरोना का नाम सुनते ही कहा, साहब यहां सब ठीक है। हमनें भगा दिया कोरोना को। सब लोगों ने पहले तो जांच कराई और अब सब खुश हैं। सोसायटी से बाहर आ रहे महेश शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब पहला मरीज यहां मिला तो उस रात कई एंबुलेंस आई थीं। सभी लोग सहमे हुए थे।