मध्यप्रदेश में 100 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1687 हुई, भोपाल में 34 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 100 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,687 तक पहुंच गई है।
प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 से गुरुवार को तीन और मरीजों के मौत की जानकारी मिली है। इनमें से दो मौतें खरगोन में और एक मौत इंदौर में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


कोरोना वायरस की महामारी से प्रदेश में हुई 83 मौतों में से सबसे अधिक 53 मौतें अकेले इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल एवं उज्जैन में सात-सात, देवास में छह, खरगोन में पांच और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।


प्रदेश के कुल 52 में से 25 जिलों में कोविड-19 मामले सामने आए हैं। उज्जैन में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 35 नए मामले सामने आएं। इसके अलावा इंदौर में 22, भोपाल में 20 एवं खरगोन में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई।


इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में अबतक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 945 हो गई है। वहीं भोपाल में 323, उज्जैन में 76 एवं खरगोन में 51 मामले सामने आए हैं।


वहीं, जबलपुर में 30 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि रायसेन में 26, रतलाम में 12, देवास में 21, खंडवा में 35, होशंगाबाद में 26 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।


इनके अलावा, धार जिले में अब तक 36 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि आगर मालवा में 11, बड़वानी में 24, मुरैना में 16, विदिशा में 13, मंदसौर में आठ, शाजापुर में छह, सागर में पांच, श्योपुर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में चार-चार, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी एवं टीकमगढ़ में दो-दो और बैतूल में एक कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आया है। वहीं, तीन मरीज अन्य राज्य के हैं।


इंदौर में 26 और मरीजों ने दी कोविड-19 को मात
देश में कोरोना वायरस की महामारी से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इलाज के बाद 26 और मरीजों ने कोरोना वायरस को गुरुवार को मात दे दी।


इंडेक्स हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग के प्रमुख सुधीर मौर्य ने बताया कि हमारे अस्पताल में इलाज के बाद कोरोना वायरस के 26 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इस संक्रमण को लेकर इनकी जांच रिपोर्ट लगातार दो बार निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि कुछ चिकित्सा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सभी 26 मरीजों को अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है।


मौर्य ने बताया कि उनके अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड में फिलहाल करीब 250 मरीज भर्ती हैं। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले में गुरुवार सुबह तक कोविड-19 के कुल 945 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 53 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी हैं, जबकि 77 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई ह